बुधवार, नवंबर 05, 2025

संसार से जाना निश्चित

जिस तरह संसार में यात्रा करने के लिए वैध टिकट और  कुछ रुपए की जरूरत होती है। उसी तरह संसार से जाने वाली यात्रा  में भी जरूरत होती है ,लेकिन उस यात्रा में हम रूपये इत्यादि साथ नहीं लेकर जा पाते । तो क्या साथ लेकर जाना होता है? बिना खर्च साथ लिए हम उस यात्रा को कैसे पूरा करेंगे ? उस यात्रा में क्या सहयात्री भी साथ होते हैं? कितनी लंबी और कितने दिनों की अकेली यात्रा  होगी हमने तो कभी सोचा ही नहीं।आज तक कोई सहीसही बता भी नही पाया। इस पर भी ध्यान देना बहुत जरुरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

ईश्वर की खोज

१-पृथ्वी के सभी पदार्थों में वायु रमण करता है ,असुद्ध और दुर्गन्ध आदि दोषों से भरा वायु सुखों का नाश करता है /वायु प्राण तत्त्व है/और यह प्...

addhyatma